सोशल मीडिया: 'काला धन विरोधी दिवस' के साथ 'पलटी मार दिवस' भी जरूर मनाना
नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर 8 नवंबर को बीजेपी काला धन विरोधी दिवस (एंटी ब्लैक मनी डे) मनाएगी।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी। वहीं विपक्ष इसके विरोध में 'काला दिन' मनाने की तैयारी में है। इस दिन नोटबंदी के फैसले के एक साल पूरे हो रहे हैं।
8 नवम्बर 2017 को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में काला धन विरोधी दिवस (Anti Black Money Day) के रूप में मनाएगी : श्री @arunjaitley pic.twitter.com/d6SBpI6IJA
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 25, 2017
लेकिन सरकार की इस जश्न की तैयारी का लोग स्वागत नहीं कर रहे हैं। ट्विटर सक्रिय हो चुका है और उसने सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी है। लोग इस दौरान हुई मौतों और बार-बार नियमों में बदलाव को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
, आप ने नित नए बयान बदले नोटबन्दी के बाद।और हो सके तो 2 मिनट मौन रखना 150 मौतों पर
— mushir mansoori (@mansoori_mushir) October 25, 2017
एक यूजर ने लिखा है कि काला धन विरोधी दिवस या बढ़ोत्तरी दिवस। कई लोगों का आरोप है कि इस फैसले से काले धन में कोई कमी नहीं आई है।
"काला धन विरोधी या बढ़ोत्तरी दिवस" @RoflRavish @pkm370 @OfficeOfRG @RoflGandhi_
— तमाचा (@chalkaamkar) October 25, 2017
एक अन्य यूजर ने लिखा कि 8 नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाया जाना है इसलिए गुजरात में धन बांटा जा रहा है।
8 नवम्बर को काला धन विरोधी दिवस मनाना है इसलिए गुजरात में धन बांटा जा रहा है?
— shalini malviya (@shalumalviya) October 25, 2017
एक अन्य यूजर ने लिखा-
"08-Nov को बीजेपी "काला धन विरोधी दिवस" मनायेगी!" OK! क्या अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अडानी का भाई भी काला धन विरोध दिवस में शामिल होंगे?
— M S Rana⚓ (@ms_rana) October 25, 2017
इसका क्या फायदा होगा ? काला धन हाथ तो लगा नहीं अब काला धन विरोधी दिवस मनाने चले हैं। जनता के साथ मजाक।
— hindustani 0001 (@dsg_0001) October 25, 2017