Advertisement
10 August 2017

नीतीश के DNA की जांच के लिए जनता को नाखून, बाल का सैम्पल भेजेंगे?: तेजस्वी यादव

FACEBOOK

तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 'जनादेश अपमान यात्रा' कर रहे हैं। इस सिलसिले में वह बिहार में जगह-जगह सभाएं भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में तेजस्वी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है, ''जनता के बीच गया हूं तो जनता कह रही है नीतीश जी का DNA खराब है। क्या वे अपने DNA की जांच के लिए अब जनता को अपने नाखून और बाल का सैम्पल भेजेंगे?''

तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह एक जनसभा को सम्बोधित करते दिख रहे हैं। तेजस्वी अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं-

Advertisement

''नीतीश जी को अपने नाखून और बाल दिल्ली से मंगवाकर पटना म्यूजिम मे रखवा देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ याद रखें कि जिन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री को डीएनए की गाली दी थी वो उन्हीं की गोद में चले गए। इसके साथ ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी को भी ट्वीट कर बिहा‌‌रियों की एक प्रार्थना उनके सामने रखी है। बिहारियों की @narendramodi जी से करबद्ध प्रार्थना है, वो जानना चाहते हैं कि नीतीश जी का DNA पहले ख़राब था या अब है। देश को बताने की कृपा करें।''

तेजस्वी यादव की फेसबुक पोस्ट-
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tejaswi yadav, nitish kumar, janadesh apman yatra, dna
OUTLOOK 10 August, 2017
Advertisement