Advertisement
28 March 2016

शानदार पारी से जीत दिलाने के बाद ट्विटर पर छाए कोहली

twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हुए मैच के बाद कोहली की शानदार बल्लेबाजी की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। सोशल साइट ट्विटर पर भी लोग कोहली की प्रशंसा कर रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर कोहली की सराहना करते हुए उनकी पारी को विशेष करार दिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, वाओ विराट कोहली विशेष पारी थी शानदार जीत, पूरे मैच के दौरान कड़ा संघर्ष किया। एक अन्य महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी कहा कि कोहली अविश्वसनीय बल्लेबाज है। लारा ने ट्विटर पर लिखा, क्या कोई विराट कोहली के किशोरावस्था के वीडियो मुझे भेज सकता है। मैंने जिन्हें देखा उनमें क्रिकेट गेंद का सबसे अच्छा टाइमर। उन्होंने लिखा, वह अविश्वसनीय बल्लेबाज है। कुछ और कहने की जरूरत नहीं है।

 

कोहली के टीम के साथियों युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी उनकी बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता की तारीफ की। युवराज ने ट्वीट किया, मैं क्या कह सकता हूं। ऐसे खिलाड़ी हैं जो फार्म में हैं और विराट कोहली है जो आपके लिए बार-बार मैच जीत रहा है। हरभजन ने लिखा, जियो कोहली जियो मेरे शेर। क्या पारी थी। मेरे छोटे भाई विराट कोहली तुम क्या चैंपियन खिलाड़ी हो। धवन ने ट्वीट किया, शानदार पारी के लिए विराट को सलाम। उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने भी कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, भारत का शानदार प्रदर्शन और विराट कोहली की शानदार पारी।

Advertisement

 

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया, विराट कोहली का शानदार प्रयास। आपने बेहतरीन जज्बा दिखाया। सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं। आस्ट्रेलिया की हार के दौरान मैदान पर मौजूदा ग्लेन मैक्सवेल और सन्यास लेने वाले शेन वाटसन ने भी कहा कि एक जीनियस क्रिकेटर ने उन्हें हराया। मैक्सवेल ने लिखा, यह पारी अलग स्तर की थी। कहने के लिए अधिक कुछ नहीं है। बिलकुल टूट गए हैं। एक जीनियस क्रिकेटर ने हरा दिया। बेजोड़। वहीं वाटसन ने लिखा, विराट कोहली को आज रात देखना कितना सुखद था। अतुल्य। उनके साथ एक ही टीम (आरसीबी) में होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आस्ट्रेलिया, मोहाली, करो या मरो, अंतिम ग्रुप मुकाबला, बेहतरीन पारी, भारत, आईसीसी विश्व टी20, सेमीफाइनल, विराट कोहली, ट्विटर, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, हरभजन सिंह, युवराज, क्रिकेट
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement