सात साल में इंजीनियर से ट्विटर के CTO बने पराग अग्रवाल
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आज कंपनी में पिछले सात सालों से इंजीनियर की पोस्ट पर काम कर रहे पराग अग्रवाल को अपना नया चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी है। अग्रवाल एडम मेसिंगर का स्थान लेंगे जो 2016 के अंत में कंपनी छोड़ चुके हैं।पीटीआई के मुताबिक, पराग आईआईटी मुंबई के छात्र रहे हैं और उन्होंने स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। अग्रवाल 2011 में ट्विटर से जुड़े थे। तब उन्हें विज्ञापन इंजीनियर की जिम्मेदारी दी गई थी। ट्विटर में आने से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स से जुड़े रहे हैं।
ट्विटर ने इस सप्ताह ऐलान किया था कि वह अपने प्लैटफॉर्म पर 'सामूहिक स्वास्थ्य, खुलापन और सार्वजनिक बातचीत में शिष्टाचार बढ़ाने' के मकसद से समाज विज्ञान का एक निदेशक नियुक्त करना चाहता है।