ट्विटर दबंगों का श्मशान बन गया है : चेतन भगत
भगत ने पीटीआई-भाषा से कहा, यह दबंगों का श्मशान बन गया है। टिप्पणियाें के कारण ट्विटर एक नकारात्मक चीज हो गयी है। सेलिब्रिटी लोगों ने इस सोशल मंच पर ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया है। चेतन के अनुसार अब सेलिब्रिटीज नकारात्मकता से बचने के लिए बहुत तेजी से इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ओर बढ़ रहे हैं। चेतन का अनुमान है कि ट्विटर अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब ट्विटर समाप्त होने वाला है और अगले पांच साल में यह आॅरकुट और माईस्पेस की तरह ही पूरी तरह से बंद हो जाएगा, क्योंकि अब लोग इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया की ओर जा रहे हैं।
ट्विटर पर करीब 90 लाख फालोवरों का आंकड़ा छूने वाले चेतन ने कहा, यहां केवल लेखक और मीडियाकर्मी ही हैं। सभी अभिनेता और सेलिब्रिटी यहां से पहले ही जा चुके हैं और अब वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। हालांकि भगत अपनी किताबों के प्रोत्साहन और अपने स्वयं के प्रचार के लिए ट्विटर पर सक्रिय बने रहेंगे।
उन्होंने कहा, जब मेरी किताब छप जाएगी, तब जान-बूझकर मैं ट्विटर पर आउंगा। हालांकि मुझेे पता है कि एक सुरंग जैसा माध्यम है और यह केवल नकारात्मक ही होगा। जब लोग नकारात्मक लिखने और मजाक अथवा ध्यान खींचने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करते हैं, तब मैं भी अपने प्रचार के लिए इस मंच का इस्तेमाल करूंगा। भाषा एजेंसी