Advertisement
27 September 2017

ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डिटेल में कर सकेंगे अपनी बात, डबल होगी कैरेक्टर लिमिट

twitter

ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 करने का फैसला किया है। इसके लिए ट्विटर ने टेस्ट भी शुरू कर दिया है। कैरेक्टर लिमिट दोगुनी होने के बाद ट्विटर यूजर्स अब डिटेल में अपनी मन की बात लिख सकेंगे।

ट्विटर ने मंगलवार को ट्वीट इस खबर की जानकारी देते हुए कहा, 'क्या आपके ट्वीट 140 कैरेक्टर में फिट नहीं होते? हम छोटे ग्रुप के साथ एक नई कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 होने जा रही है। ट्विटर ने इसके लिए टेस्ट शुरू कर दिया है।

 

Advertisement

ट्विटर ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में एक कैरेक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में ऐसा संभव नहीं होता। ब्लॉग में बताया गया कि जापानी भाषा में अधिकतर ट्वीट 15 कैरेक्टर के होते हैं, जबकि अंग्रेजी में 34 कैरेक्टर के।

 

बता दें कि ट्विटर साल 2013 में एक पब्लिक कंपनी बनी थी, जिसका दुनियाभर के राजनेता, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां इस्तेमाल करती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Twitter Launches, Test Project, Doubles, Tweet Limit, 280 Characters
OUTLOOK 27 September, 2017
Advertisement