Advertisement
13 August 2015

ट्वीटर पर 140 अक्षरों की संदेश सीमा समाप्‍त

मुंबई। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर ने सीधे संदेश यानी डायरेक्ट मैसेज के लिए अक्षर सीमा बढा दी है। अब ट्विटर पर 140 के बजाय 10,000 अक्षरों (करेक्‍टर्स)  तक के सीधे संदेश भेजे जा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। ट्विटर के डायरेक्‍ट मैसेज दो या अधिक लोगों के बीच निजी बातचीत के लिए होते हैं। शब्‍द सीमा बढ़ने से ट्विटर पर लोगों को निजी बातचीत के लिए ज्‍यादा सुविधा मिलेगी। 

कंपनी का कहना है, ट्वीटर ने डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 अक्षर सीमा को समाप्त कर दिया है। अब 10,000 अक्षर तक के निजी संदेश भेजे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि वह अपने सीधे संदेश फीचर में 140 अक्षरों की सीमा समाप्त करेगी।

इस साल की शुरुआत में ही ट्विटर पर ग्रुप मैसेज की सुविधा शुरू की थी। इसकी मदद से कई लोग ट्विटर पर ग्रुप चैट कर सकते हैं। इसके लिए उनका एक-दूसरे को फोलो करना भी जरूरी नहीं है। डायरेक्‍ट मैसेज से जुड़ा ट्विटर का हालिया बदलाव इसके सभी प्‍लेटफार्म पर अपडेट्स के जरिये उपलब्‍ध होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सोशल मीडिया, ट्विटर, सीधा संदेश, 140 शब्‍द, ट्वीट, निजी बातचीत
OUTLOOK 13 August, 2015
Advertisement