तिरंगा उल्टा पकड़ने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार
रविवार का दिन भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए बुरा रहा। जहां एक ओर उन्हें इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा वहीं एक और वजह से ये मैच सुर्खियों में रहा। वजह रहे अक्षय कुमार। ताजा-ताजा अपनी देशभक्ति और राष्ट्रीय भावनाओं के लिए लोकप्रिय हुए अक्षय कुमार को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया गया।
लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर अक्षय कुमार भी भारत का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में थे। लेकिन उनसे एक चूक हो गई। उन्होंने तिरंगा उल्टा पकड़ रखा था। ट्विटर वालों को तो बहाना चाहिए। वे अक्षय का मजाक बनाने लगे। हालांकि बाद में अक्षय ने ट्वीट कर माफी भी मांग ली।
Extending my sincerest apology for violating the code of conduct for the tricolor.Didn't mean to offend anyone,the picture has been removed
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 24, 2017
मैच के बाद अक्षय टीम के सदस्यों से मिलने भी पहुंचे। वैसे यह भी बता दें कि उनकी फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' अभी रिलीज होनी है।
Even Broken Hearts Can Laugh!!
These Women have started a revolution & I couldn't be more proud