Advertisement
02 June 2017

वायरल: जब रिपोर्टर ने मोदी से पूछा, ‘क्या आप ट्विटर पर हैं?’

Twitter

एनबीसी की रिपोर्टर मेगिन कैली के इस सवाल के बाद अब लोग मेगिन कैली पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि ट्विटर पर मोदी के तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।

रिपोर्टर कैली के इस सवाल पर आर्ट ऑफ लिंविंग के स्वामी जी नाम से बने अंकाउट ने साझा किया, “कैली ने तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले लिडर से पूछा, ‘आप ट्विटर पर हैं?’ उसने अपना होमवर्क नहीं किया था।”

वहीं गंगाजमुनी नाम के अकाउंट पर ट्वीट किया गया, “कन्या ने प्यार से बेइज्जती की।”

Advertisement

सोशल मीडिया पर कैली को ज्ञान दे रहे लोग

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कैली को ज्ञान देते भी नजर आ रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता का गुण-धर्म, नियम बताने वालों की लंबी कतार लग गई है।


बता दें कि भारत और रूस के बीच गुरुवार को पांच एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए गए। इस मौके पर नरेंद्र मोदी और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। रात्रिभोज से पहले रिपोर्टर कैली ने पीएम मोदी से यह सवाल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Viral, Reporter, PM Modi, Twitter, NBC NEWS, Megyn Kelly, SOCIAL MEDIA
OUTLOOK 02 June, 2017
Advertisement