Advertisement
27 October 2017

व्हाट्सएप का नया फीचर जिसका था सबको इंतजार, सेंड मैसेज ले सकेंगे वापस

व्हाट्सएप यूजर्स जिस फीचर का इंतजार काफी पहले से कर रहे थे, उसे व्हाट्सएप ने रिकॉल फीचर एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।

अब आप भेजे हुए मैसेज वापस ले सकते हैं। यानी अगर किसी को गलती से आपने मैसेज किया है तो वापस ले सकते हैं।

रिपोट्र्स के अनुसार ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है। यह काम तब ही करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सऐप हो। यह फीचर न सिर्फ टेक्स्ट को रिकॉल करने में मदद करेगा बल्कि जीफ, इमेज, वॉयस मैसेज, लोकेशन, स्टीकर्स और कॉन्टैक्ट मैसेज को वापस लेने में सहायता करेगा।

Advertisement

इस फीचर के जरिए यूजर्स सात मिनट के अंदर किसी को भी भेजे गए संदेश, वीडियो और फोटो को वापस ले सकेंगे। यूजर्स ग्रुप में भेजे गए वीडियो और मैसेज को भी सात मिनट के अंदर हटा सकेंगे।

WABetainfo ने बताया है कि अभी व्हाट्सएप में कोटेड मैसेज को ‌रिकॉल करने की सुविधा नहीं है। अगर मैसेज को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में भेजा गया है तो इसे हर किसी के लिए डिलीट नहीं किया जा सकता। आगे यह भी बताया गया है कि संबियन एप पर मैसेज को डिलीट नहीं किया जाएगा। इन यूजर के लिए ‌रिकॉल फीचर नहीं काम करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Whatsapp, new feature, everyone's wait, send messages, will be deleted
OUTLOOK 27 October, 2017
Advertisement