Advertisement
21 January 2018

चिदंबरम ने सरकार से पूछे 5 सवाल- पेट्रोल, डीजल GST के दायर में क्यों नहीं?

File Photo.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत न मिलने पर केंद्र सरकार को घेरते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पांच सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही तेल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम को ओएनजीसी को बेचने के प्रोसेस पर भी सवाल उठाए हैं।

चिदंबरम ने  ट्वीट करते हुए पूछा कि पेट्रोल और डीजल के दाम देश भर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार क्यों नहीं उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। यह पूरी तरह से उपभोक्ताओं के विरुद्ध है।

साथ ही उन्होंने पूछा कि भाजपा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं ला रही है?

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि सरकार 30 हजार करोड़ रुपये तक ही उधारी में कटौती कर सकती है, लेकिन एचपीसीएल के शेयर्स खरीदने के लिए ओएनजीसी 30 हजार करोड़ रुपये उधार लेकर सरकार को भुगतान करेगी, तो इसमें अंतर कहां रहा, यह एक ही बात हुई और ये 30 हजार करोड़ रुपये बाजार में राजकोषीय घाटे में ही जुड़ेंगे।




अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Petrol and Diesel, GST, p chidambaram
OUTLOOK 21 January, 2018
Advertisement