Advertisement
29 November 2017

ट्विटर पर यदि की ये गलती तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट, जानिए कैसे

Twitter

सोशल मीडिया पर आज कल लोग किसी को ट्रोल करना या फिर गंदी-गंदी गालियां देने जैसा काम भी करते हैं। इस बीच ट्विटर ऐसी चीज लेकर आया है जिससे काफी हद तक ट्रोलिंग खत्म हो सकती है। दरअसल  18 दिसंबर से ट्विटर पर कुछ नए नियम शामिल किए जाएंगे।

अग किसी ने ट्वीटर पर अभद्र भाषा और ट्रोल करने का प्रयास किया तो बंद होगा अकाउंट। अक्सर देखा जाता है कि लोग आलोचना करते समय या फिर किसी का मजाक उड़ाते वक्त अनुचित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जो पहले डिलीट नहीं होती है। ट्विटर की नई हेटफ़ुल कंडक्ट पॉलिसी के मुताबिक, 18 दिसंबर से ट्विटर ने किसी को अभद्र भाषा लिखने का या फिर किसी को ट्रोल करने का प्रयास करता है ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर देगा। ट्विटर सबसे पहले यूजर को ट्वीट डिलीट करने की चेतावनी देगा। फिर ऐसा नहीं किया तो ट्विटर अकाउंट को ही सस्पेंड कर देगा। जिसके बाद यूजर ट्विटर पर नहीं आ पाएगा जब तक उसका अकाउंट वापस नहीं ओपन हो जाता। देखते हैं ट्विटर ट्रोल रोकने में कितनी कामयाबी हासिल कर पाता है।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: mistake, Twitter, account will be closed.
OUTLOOK 29 November, 2017
Advertisement