लाइव टीवी शो के दौरान मारपीट, राधे मां पर हो रही थी बहस
किसी भारतीय टीवी चैनल पर लाइव शो में मारपीट का यह संभवत: पहला मामला है। इस घटना को लेकर चैनल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आए दिन समाचार चैनल तथाकथित धर्मगुरूओं के बीच बहस कराते हैं। तरह-तरह के लोगों को धर्मगुरू के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन अब तो बहस की हदें पार करते हुए शो में मारपीट तक होने लगी है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सनसनी फैलाने के चक्कर में चैनल अक्सर बहसों को ज्यादा से ज्यादा गरमाने की कोशिश करते है। इसी रवैये के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इस प्रकरण के बारे में आईबीएन-7 ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि एक जिम्मेदार चैनल होने की वजह से समाज में घटने वाली हर घटना और विमर्श के हर पहलू पर देश और समाज का ध्यान खींचता है। उस पर सार्थक बहस करने की कोशिश करता है। आईबीएन-7 का कहना है कि वह अपनी बहस में जिम्मेदार लोगों को बुलाता है और उनसे सभ्य और मर्यादित आचरण की उम्मीद करता है। ओमजी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा के बीच अचानक हुई इस हाथापाई की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। आईबीएन-7 इस घटना की पुरजोर शब्दों में निंदा करता है और मेहमानों के इस तरह के व्यवहार की भर्त्सना करता है। टीवी स्टूडियो से शुरू हुआ यह मामला अब थाने तक पहुंच चुका है। दीपा शर्मा और आेमजी महाराज ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार एन के सिंह ने भी इस घटना को शर्मनाक करार दिया। इस घटना का वीडियो यहां देखा जा सकता है। https://www.youtube.com/watch?v=BYHZcdC_LM8
@awasthis @jspandey_ @Akashtv1 @ibnkhabar देश की मिडिया ने ही इन फर्जी बाबाओ व् धर्म गुरुओ को पोपुलर बना रखा हे।
— Ankit (@AnkPurohit) September 13, 2015
#IBN7Condemns ऐसे घटीया मुद्दे पर रोज ibn7 India news live debate कर रहे है इनको शर्म आनि चाहीए
— pramod bagade (@pramodbagade1) September 13, 2015