Advertisement
08 November 2015

बिहार चुनाव: सट्टे का खेल, एक्सिस पास-चाणक्य फेल

आउटलुक

बिहार चुनाव परिणामों ने एग्जिट पोल की पोल खोल दी। इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि एग्जिट पोल को जुटाने वाली टीमें सीधे जनता के मूड को भांपने में पूरी तरह से असफल रही। अभी तक सबसे ज्यादा विश्वसनीय होने का दावा करने वाले टुडेज चाणक्या ने तो इन चुनावों में एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। सिर्फ एक कंपनी का एग्जिट पोल सही था और वह था एक्सिस-एड-प्रिंट मीडिया (इंडिया लिमिटेड) का, जिसे सीएनएन-आईबीएन ने दिखाने का साहस नहीं किया था। पहली बार एग्जिट पोल में सट्टे का भी जबर्दस्त खेल सामने आ रहा है। इसकी वजह से उसकी पूरी विश्वसनीयता गिर गई है। सट्टा सबसे ज्यादा एनडीए की जीत पर लगा था, इसलिए एग्जिट पोल उसके पक्ष में माहौल बनाए हुए थे।

बिहार की राजनीति का पेचीदा भ्रम सिर्फ एग्जिट पोल तक ही सीमित नहीं रहा, शुरुआती रुझानों में इसकी छाप दिखाई दी। राष्ट्रीय टीवी न्यूज चैनेलों में एक को छोड़कर बाकी सभी शुरू के कुछ घंटे तक एनडीए की भारी बढ़त दिखाते रहे। यहां तक की एनडीए की सरकार बनने तक की बातें कही जाने लगी थी और भाजपा मुख्यालय में मिठाई बंट गई और पटाखे फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। उसके उलट एक चैनल महागठबंधन को आगे दिखाता रहा। लगभग दो घंटे बाद बाकी चैनलों ने गलती सुधार, महागठबंधन को आगे किया।

बाद में यह असलीयत सामने आई कि एक ही नेशनल कंसोर्टियम सारे राष्ट्रीय चैनलों को चुनावी रुझान मुहैया कराता है। गड़बड़ी उसी कंसोर्टियम के रुझान इक्टठा करने की प्रक्रिया में थी। जबकि सही रुझान बताने वाले चैनल ने स्थानीय टीवी चैनल और पत्रकारों के नेटवर्क से जानकारी हासिल की थी। विडंबना की बात है कि यही वह चैनल है, जिसके पास सबसे प्रामाणिक एग्जिट पोल के आंकड़े थे, जो उसने नहीं दिखाए। वजह यह थी कि वे सबसे अलग थे-महागठबंधन की रिकॉर्ड जीत दर्शाने वाले।

Advertisement

बहरहाल एग्जिट पोल जनता-जनार्दन का मूड भांपने में पूरी तरह नाकाम रही। इसमें औंधे मुंह गिरा टुडेज चाणक्या, जिसे अब तक सबसे ज्यादा विश्वसनीय होने का दावा ठोंकने की आदत थी। हालांकि दिल्ली के मतदाताओं को भी पूरी तरह यह नहीं भांप पाया था। सिर्फ इसी के एग्जिट पोल ने एनडीए को 155 सीटें देकर बिहार में भगवा लहर की भविष्यवाणी की थी।

वहीं सीएनएन-आईबीएन चैनल के लिए एक्सिस-एड-प्रिंट मीडिया (इंडिया लिमिटेड) द्वारा किए गए एग्जिट पोल में महागठबंधन 169-183 सीटें और एनडीए 58-70 सीटे। यह बाकी एग्जिट पोल से इतना अलग था कि इसे सीएनएन-आईबीएन चैनल ने इसे नहीं दिखाया। जबकि एक्सिस-एड-प्रिंट मीडिया (इंडिया लिमिटेड) ने दिल्ली में भी किया था-53 आम आदमी पार्टी को दी थीं।

शायह यह बिहार के मतदाताओं की राजनीतिक परिपक्वता ही थी कि उन्होंने अपने गुप्त मतदान को  किसी के सामने जाहिर नहीं किया। 

टूडेस चाणक्या ने महागठबंधन को हराते हुए एनडीए को 155 सीटें दी थी और महागठबंधन को 83 सीटें दी थी

इंडिया टीवी-सी वोटर- एनडीएः 101-121,  महागठबंधनः 112-132

एबीपी-नेल्सन- एनडीएः 130, महागठबंधनः 108

इंडिया टूडे-सिसेरो-एनडीए 111-127, महागठबंधनः 110-124

न्यूज नेशन- एनडीएः 115-119, महागठबंधनः 120-124

न्यूज एक्स-सीएनएकसः एनडीएः 95, महागठबंधनः 135

टाइम्स नाऊ-एनडीएः 110, महागठबंधनः 122

एनडीटीवी एनडीएः 120-130, महागठबंधनः 105-115

 

बाकी सभी  कांटे की टक्कर बताई थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार चुनाव नतीजे, exit polls, sattabazar, todays chanakya, axsis ad print media
OUTLOOK 08 November, 2015
Advertisement