Advertisement
13 June 2017

स्टिंग में दावा- विश्वास मत पाने के लिए तमिलनाडु में खरीदे गए थे विधायक

FILE PHOTO

टाइम्स नाउ और मून टीवी के संयुक्त स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि  खुफिया कैमर से विधायकों के बयान रिकॉर्ड किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक 18 फरवरी 2017 को तमिलनाडु विधान सभा में विश्वास प्रस्ताव में वोट हासिल करने के लिए पैसे का लेन-देन हुआ था। बता दें कि ई पलानीस्वामी ने 16 फरवरी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पलानीस्वामी ने ओ पन्नीरसेल्वम की जगह ली थी।

स्टिंग के मुताबिक पलनीस्वामी को विश्वास मत में जीत दिलाने के लिए लगभग 100 विधायकों को एक रिसॉर्ट में रखा गया था।

दो विधायकों ने खुफिया कैमरों के सामने खोला राज

Advertisement

स्टिंग के अनुसार मदुरई दक्षिण के विधायक सर्वनन और सुलुर के विधायक कनकराज ने खुफिया कैमरों के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने विश्वासमत के दौरान वोट देने के लिए पैसा लिया था।

विधायकों को दी गई थी धमकी

स्टिंग में यह भी कहा गया कि विधायकों को धमकी भी दी गयी थी। स्टिंग में एक विधायक ने आरोप लगाया है कि विश्वास मत के दौरान वोट देने के लिए हर विधायक को दो-छह करोड़ रुपये दिए गए। विधायक ने दावा किया कि कुछ लोगों को नकदी की कमी के कारण सोना दिया गया।

स्टालिन ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि डीएमके नेता एमके स्टालिन ने विश्वास प्रस्ताव में गड़बड़ी को लेकर शिकायत भी की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Claims, sting, legislators, Tamil Nadu, trust vote
OUTLOOK 13 June, 2017
Advertisement