कीकू शारदा को मिली जमानत, डेरा प्रमुख ने भी दी माफी
कीकू को हरियाणा पुलिस ने बुधवार को दिन में मुंबई के गोरेगांव से गिरफ्तार कर कैथल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बुधवार की शाम में कीकू को 1 लाख रुपये के बॉंड पर जमानत दे दी गई। पुलिस ने जानकारी दी कि किकू के खिलाफ उदय सिंह नाम के एक डेरा सच्चा सौदा समर्थक ने मामला दर्ज कराया था। उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। यह धारा किसी के धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित है।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के प्रस्तोता कपिल शर्मा ने किकू के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कहा ट्विटर पर लिखा, संत राम रहीम जी इनसान से गुजारिश है कि इस मामले में मीडिया में आएं और एक कलाकार, जो दुनिया में सिर्फ खुशी फैलाने के लिए काम करता है, उसका समर्थन कर मानवता की सुंदर मिसाल पेश करें। कपिल ने लिखा, आइए शांति और खुशी के लिए मिलकर काम करें।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने इस मामले पर ट्विट कर कहा, कीकू के काम से श्रद्धालुओं की भावानाएं आहत हुई हैं, अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी ओर से कोई शिकायत नहीं है। अपनी गिरफ्तारी के बाद किकू ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह तो एक कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था। उन्होंने कहा, मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देशन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किकू की गिरफ्तारी से राज्य सरकार का कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, कानून अपना काम करेगा। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। डेरा अनुयाइयों का आरोप है कि किकू ने 27 दिसंबर को प्रसारित हुए कार्यक्रम में गुरमीत राम रहीम की नकल उतारी थी। दरअसल एक टीवी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम में कीकू ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी 2 के एक सीन की नकल उतारी थी। इस कार्यक्रम को लेकर डेरा अनुयाइयों ने किकू के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।