Advertisement
13 January 2016

राम रहीम का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन कीकू हिरासत में

गूगल

डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने 31 दिसंबर को हरियाणा के कैथल में किकू शारदा समेत कई लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि कीकू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि किकू के खिलाफ उदय सिंह नाम के एक डेरा समर्थक ने मामला दर्ज कराया था। बता दें कि धारा 295 ए किसी के धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत् करने से संबंधित है। जिसके बाद आज हरियाणा पुलिस ने कीकू को मुंबई के गोरेगांव से गिरफ्तार कर हरियाणा ले आई। पुलिस ने उन्हें कैथल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

उल्‍लेखनीय है कि एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कीकू ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी2 के एक सीन की नकल उतारी थी। यह शो 27 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया था। कीकू समेत कुल 9 लोगों पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज है। इनमें 

पूरे विवाद पर किकू ने कहा है कि उनका किसी की भी भावना को आहत करने का कतई कोई इरादा नहीं था। वह एक कलाकार हैं और उनका काम लोगों को हंसाना और मनोरंजन करना है। उन्हें जो स्क्रिप्ट दी जाती है जिसके आधार पर वह काम करते हैं। उन्होंने कहा, मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देशन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए उन्हें निशाना बनाना गलत है। किकू ने अपने कार्यक्रम से लोगों की भावनाएं आहत होने को लेकर माफी भी मांगी है। 

Advertisement



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुपरहिट, हास्य कार्यक्रम, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, पलक, किरदार, टीवी कलाकार, कॉमेडियन, कीकू शारदा, बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह, नकल, अनुयायी, धार्मिक भावना, हरियाणा पुलिस, पलक
OUTLOOK 13 January, 2016
Advertisement