राम रहीम का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन कीकू हिरासत में
डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने 31 दिसंबर को हरियाणा के कैथल में किकू शारदा समेत कई लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि कीकू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि किकू के खिलाफ उदय सिंह नाम के एक डेरा समर्थक ने मामला दर्ज कराया था। बता दें कि धारा 295 ए किसी के धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत् करने से संबंधित है। जिसके बाद आज हरियाणा पुलिस ने कीकू को मुंबई के गोरेगांव से गिरफ्तार कर हरियाणा ले आई। पुलिस ने उन्हें कैथल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कीकू ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी2 के एक सीन की नकल उतारी थी। यह शो 27 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया था। कीकू समेत कुल 9 लोगों पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज है। इनमें
पूरे विवाद पर किकू ने कहा है कि उनका किसी की भी भावना को आहत करने का कतई कोई इरादा नहीं था। वह एक कलाकार हैं और उनका काम लोगों को हंसाना और मनोरंजन करना है। उन्हें जो स्क्रिप्ट दी जाती है जिसके आधार पर वह काम करते हैं। उन्होंने कहा, मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देशन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए उन्हें निशाना बनाना गलत है। किकू ने अपने कार्यक्रम से लोगों की भावनाएं आहत होने को लेकर माफी भी मांगी है।