Advertisement
04 March 2015

एस्सार मामलाः अब मीतू जैन का इस्तीफा

पीटीआइ

समाचार फॉर मीडिया की खबर के मुताबिक अब टाइम्स नाउ की डिप्टी न्यूज एडिटर मीतू जैन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इससे पहले एस्सार लीक विवाद के कारण मेल टुडे के संपादक संदीप बामजई और हिंदुस्तान टाइम्स की एनर्जी एडिटर अनुपमा ऐरी भी इस्तीफा दे चुकी है।

एस्सार की सुविधाएं भोगने को लेकर कई वरिष्ठ पत्रकार घेरे में हैं। इस बीच, नया इंडिया के खिलाफ खबर छापने के मामले में इंडियन एक्सप्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया गया है। नया इंडिया ने अपने संपादकीय लेख में लिखा है कि यदि उपहारों के आदान-प्रदान से ही पत्रकारों को खरीदा जा सकता है तो इंडियन एक्सप्रेस के तो सभी पत्रकार बिके होंगे क्योंकि सरकार ने उसे बहादुरशाह जफर मार्ग पर अरबों रुपये की जमीन दी है। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खोजी रिपोर्ट से खुलासा किया था कि एस्सार कंपनी नेताओं, पत्रकारों को तोहफे के तौर पर महंगे सेलफोन बांटती थी। अपने खर्च पर सैर करवाती थी। जरूरत पड़ने पर टैक्सी सेवा और मोबाइल बिल भी अदा करती थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एस्सार, मीडिया, मीतू जैन, इंडियन एक्सप्रेस, नया इंडिया, संदीप बामजई, अनुपमा ऐरी
OUTLOOK 04 March, 2015
Advertisement