डर के आगे जीत है
सलमान खान सरीखे सितारों की एक-एक मिनट की कीमत करोड़ों में है। जाहिर है जेल जाने से उन्हें चंद रुपये महीने का मेहनताना ही मिलेगा। अभी तक सलमान खान टीवी पर दस कंपनियों का विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। उनका हर विज्ञापन हिट है। आम आदमी के के जहन में रह जाता है। सलमान खान को 15 से 20 सेकेंड के विज्ञापन में लेने के लिए यह कंपनियां मोटी कीमत चुकाती हैं। रिवाइटल के विज्ञापन के लिए सलमान 8 करोड़ लेते हैं। थम्स अप के लिए सलमान का 18 करोड़ रुपये में दो साल का करार है। टाइगर बिस्किट के विज्ञापन के लिए 8 करोड, रिलेक्सो हवाई के लिए 7 करोड़, सुजुकी हयाते के लिए 11-14 करोड़, व्हील डिटर्जेंट के लिए 6 करोड़, डिक्सी स्कॉट के लिए 8-10 करोड़, यात्रा डॉट कॉम के विज्ञापन के लिए 12 करोड़ रुपये लेते हैं।
कहा जाता है कि यात्रा डॉट कॉम में सलमान ने अपना पैसा भी लगाया है। सलमान खान सिर्फ 20 सेकेंड के विज्ञापन से साल में 70 करोड़ की कमाई कर लेते हैं। बिग बॉस के एक सीजन के लिए सलमान को 60-65 करोड़ अलग से मिलते हैं। सलमान खान की साल में लगभग 250-300 करोड़ के बीच कमाई है। फोब्स इंडिया भी अपने सर्वे में सलमान को हिंदुस्तान का सबसे अमीर स्टार बता चुकी है और पूरी दुनिया में दसवां सबसे अमीर सेलिब्रिटी। जो भी है फिलहाल तो कंपनियां सलमान खान पर नरम दिखाई दे रही हैं।