Advertisement
02 March 2016

अपने नए शो पर पीएम मोदी को बुलाना चाहते हैं कपिल शर्मा

फाइल फोटो

हाल ही में कलर्स चैनल पर बंद हुए कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कॉमेडी की दुनिया में छा जाने वाले कपिल शर्मा एक नया कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो लेकर आने वाले हैं। कपिल की इच्छा है कि अपने नए शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाएं। इस बारे में बताते हुए कपिल ने कहा, अपने नए शो में मैं नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहता हूं। मैं हाल ही में टीवी देख रहा था। मैंने एलेन के शो पर बराक ओबामा को देखा। हमारे यहां भी लोगों से जुड़ने वाले नेता होने चाहिए। कपिल ने कहा, यदि मोदी मेरे शो पर आते हैं तो हम राजनीति, दल आदि पर बात नहीं करेंगे। मैं जानना चाहूंगा कि एक छोटे से शहर से आने वाला एक आदमी कैसे इतना लंबा सफर तय करके हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया। यह एक प्रेरक कहानी है। मैं उनसे बात करने की कोशिश करूंगा। कपिल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कलर्स चैनल पर आने वाला उनका शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल खत्म हो गया है क्योंकि अब उन्हें कुछ नया करने का अवसर मिल रहा है। हमारे इस नए शो को लेकर हर कोई उत्साहित है। हम एक अलग किस्म का शो बना रहे हैं।

 

निश्चित तौर पर कपिल और कलर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। ऐसी खबरें थीं कि कपिल एक अन्य कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के कलर्स पर ही चल रहे शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे थे। अभिनेता और हास्य कलाकार कृष्णा ने कहा था कि उनके और कपिल के बीच प्रतिद्वंद्विता है। बहरहाल, कपिल ने साफ कर दिया कि चैनल के साथ जरूर कुछ मतभेद थे लेकिन उनके और कृष्णा के बीच कोई टकराव नहीं था। कपिल ने कहा, चैनल के साथ मेरे कुछ मतभेद थे। मैंने और कृष्णा ने एकसाथ कॉमेडी सर्कस नामक शो किया था। ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारे बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। कृष्णा का ऐसा कहना बचकाना है।

Advertisement

 

पहले बॉलीवुड सितारे मुश्किल ही अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए शो पर जाते थे। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक बना और कपिल का मानना है कि अब समय आ गया है कि दर्शकों को द कपिल शर्मा शो के जरिए कुछ नया और अलग लाकर दिया जाए। यह बहुत अच्छी बात है कि पूरी टीम - अली असगर, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, चंदन, सुमोना और नवजोत सिंह सिद्धू एकसाथ वापसी कर रहे हैं। कपिल ने कहा, लोग हमें जानते हैं, हमपर यकीन रखते हैं। हम साफ सुथरी कॉमेडी करते रहे हैं। हम घटिया बात कहने में यकीन नहीं रखते। हमारा शो बुजुर्ग और बच्चे भी देखते हैं और हम इसे बरकरार रखना चाहते हैं। कपिल ने अपने नए शो के किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। द कपिल शर्मा शो सोनी चैनल पर दिखाया जाएगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मशहूर टीवी शो, बॉलीवुड, खेल जगत, दिग्गज हस्ती, कॉमेडियन, कपिल शर्मा, शो, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, द कपिल शर्मा शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, अली असगर, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, चंदन, सुमोना, नवजोत सिंह सिद्धू
OUTLOOK 02 March, 2016
Advertisement