कपिल के कॉमेडी शो के खिलाफ नर्सों ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर धरना
ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (एआईजीएनएफ) द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के बाद जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कपिल शर्मा के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। फेडरेशन ने बताया कि माफी मांगने के साथ ही संगठन की यह भी मांग है कि कपिल शर्मा ऐसे संबंधित सभी एपिसोड को इंटरनेट से हटाएं और नर्सों का इस प्रकार अपने शो में मजाक बनाना बंद करें। फेडरेशन ने महासचिव जी के खुराना की अध्यक्षता में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक बैठक भी की और कपिल शर्मा द्वारा नर्सों के लिए कथित रूप से की गई अपमानजनक टिप्पणी तथा उनके चरित्र को गलत तरीके से पेश किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में शो के सात और आठ मई के एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा नर्स के एक चरित्र के चेहरे पर पानी फेंके जाने की आलोचना की गई। एआईजीएनएफ की महासचिव खुराना ने कहा, नर्सिंग एक परोपकारी पेशा है और यह कोई मनोरंजन का साधन या मजाक का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, हर पेशा नोबल होता है और उसकी एक शुचिता होती है। हम यह जानते हैं कि हंसना बहुत अच्छी चीज है और हम सब के लिए जरूरी है। लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है और किसी को इस सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। फेडरेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपिल शर्मा को एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह बर्ताव करना चाहिए।