Advertisement
14 July 2015

हामिद अंसारी को लेकर सुदर्शन चैनल ने मांगी माफी

गूगल

 

सुदर्शन न्यूज टीवी चैनल को भेजी गई चेतावनी में मंत्रालय ने कहा कि उसने दो दफा यह कार्यक्रम प्रसारित किया जिसका शीर्षक हामिद अंसारी जवाब दो था। मंत्रालय ने कहा, मानयीय उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान सावधान मुद्रा में खड़े नजर आए। उसने कहा,  उपराष्ट्रपति पर सलामी नहीं देने और राष्ट्रध्वज का अपमान करने के चैनल के आरोप की मंशा उपराष्ट्रपति पर आक्षेप लगाने की जान पड़ती है क्योंकि ऐसा दावा बिल्कुल झूठा,  गुमराह करने वाला, गलत और अरूचिकर है।

 

Advertisement

उसने कहा कि चैनल के प्रतिनिधियों ने अपनी गलती कबूल कर ली और कहा कि वह भविष्य में अधिक सावधानी बरतेंगे। गौरतलब है कि 66 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर ने इस विवाद को जन्म दिया कि हामिद अंसारी ने सलामी के लिए हाथ नहीं उठाया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुदर्शन न्यूज, हामिद अंसारी, sudarshan news, hamid ansari
OUTLOOK 14 July, 2015
Advertisement