Advertisement
20 May 2015

मीडिया पर भड़के थरूर, झूठा और गंद कहा

पीटीआई/फाइल फोटो

नई दिल्‍ली। सुनंदा पुष्‍कर की मौत से जुड़े सवाल पूछे जाने पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर मीडिया पर बुरी तरह बिफर पड़े। उन्‍होंने गुस्‍से में मीडिया को स्‍वघोषित झूठा और गंद (self-appointed liars and scum) कह डाला। इस घटना के बारे में बाद में थरूर ने ट्वीट भी किया। उन्‍होंने लिखा, गंदे चैनल मुझे सवालों से भागने का दोषी ठहरा रहे हैं। मैं पुलिस और जांचकर्ताओं से बात करता हूं, स्‍वघोषित झूठे निगरानी दस्‍तों से नहीं। इसके बाद उन्‍होंने दूसरा ट्वीट किया, एक व्‍यक्तिगत त्रासदी से फायदा उठाने की जहरीली इच्‍छा वाले ये कमीने लोग आज इतना नीचे गिर गए कि मेरी 17 महीनों की चुप्‍पी टूट गई। हालांकि तीसरे ट्वीट में शशि थरूर के सुर कुछ बदले नजर आए। उन्‍होंने लिखा, जिन लोगों के साथ मैं विनम्रता से पेश आता रहा, उन बेवजह परेशान करने वाले कलमघिस्‍सूओं के प्रति आपा खोकर मैं अपने ही मानदंडों से फिसल गया। दोबारा ऐसा नहीं करूंगा। उन्‍हें तसल्‍ली देने का मुझे अफसोस है।  

 

I let myself down by shouting in fury at a badgering hack whom i had often been kind to. Won't again. I regret giving them the satisfaction.

 

These vile people have sunk so low today in their venal desire to profit from a personal tragedy that my 17month-old silence finally cracked

 

Scummy channel accuses me of evading questions. I speak to the police &investigators, not to self-appointed vigilante liars. Told them so.

 

थरूर का यह गुस्‍सा उस समय फूटा जब मीडियाकर्मियों ने एयरपोर्ट से निकले हुए उनसे सुनंदा पुष्‍कर केस से जुड़े सवाल पूछने शुरू किए। गौरतलब है कि बुधवार को दिल्‍ली की एक अदालत ने इस मामले में शशि थरूर के दोस्‍त संजय दीवान, उनके ड्राइवर बजरंगी और घरेलू नौकर नारायण सिंह का पॉलीग्राफ टेस्‍ट कराने की अनुमति दे दी है। पुलिस ने अदालत से इनका लाई-डिटेक्‍टर टेस्‍ट कराने की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि ये तीनों सुनंदा पुष्‍कर केस से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां छिपा रहे हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शशि थरूर, सुनंदा पुष्‍कर, मीडिया, पॉलीग्राफ टेस्‍ट, थरूर का गुस्‍सा, Shashi Tharoor, Sunanda Pushkar case, Media
OUTLOOK 20 May, 2015
Advertisement