Advertisement
17 May 2017

अर्णब गोस्‍वामी के खिलाफ टाइम्‍स ग्रुप ने दर्ज कराई कंटेंट चोरी की शिकायत

file photo

गौरतलब है कि अर्णब गोस्‍वामी ने रिपब्लिक न्‍यूज चैनल की लांचिंग वाले दिन लालू प्रसाद यादव और डॉन शहाबुद्दीन के बीच बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग प्रसारित कर खूब चर्चा बटोरी थी। बीसीसीएल की शिकायत के मुताबिक दोनों फोन रिकॉर्डिंग उस समय की है जब गोस्‍वामी और प्रेमा श्रीदेवी टाइम्‍स नाउ में कार्यरत थे।         

बीसीसीएल ने यह शिकायत मुंबई में आजाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज कराई है। आजाद मैदान एसएचओ ने आउटलुक को शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को हमें इस मामले में शिकायत मिली है।

दी इकोनोमिक्‍स टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीएल की तरफ से अर्णब गोस्‍वामी और उनकी सहयोगी प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। बीसीसीएल के आरोप के मुताबिक अर्णब गोस्‍वामी और प्रेमा श्रीदेवी ने जानबूझकर अपने हित में टाइम्‍स नाउ का कंटेंट चुराया है।

Advertisement

आउटलुक ने अर्णब गोस्‍वामी की सहयोगी प्रेमा श्रीदेवी से बात की तो उन्‍होंने कहा, ‘’हमें ऐसी किसी शिकायत की कोई जानकारी नहीं है। रिपब्लिक टीवी स्‍वतंत्र पत्रकारिता पर यकीन रखता है और हम सुनंदा पुष्‍कर मामले की सच्‍चाई सामने लाएंगे’’।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arnab goswami, times now, republic, लालू प्रसाद यादव
OUTLOOK 17 May, 2017
Advertisement