Advertisement
04 December 2016

दिमाग की हलचल पहली बार तस्वीर के रूप में दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो।

फंक्शनल मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (एफएमआरआई) के जरिये खून में आक्सीजन की मात्रा में परिवर्तन को मापा जाता है। इस तकनीक को मस्तिष्क के कार्यों से जुड़ी न्यूरोनल गतिविधियों का पता लगाने के लिहाज से बहुत धीमा माना जाता था।

पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक त्वरित एफएमआरआई के जरिये मस्तिष्क की तेज हलचल का पता लगाया जाना तंत्रिका विग्यान अनुसंधान के प्रमुख लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिहाज से अहम कदम है। तंत्रिका विग्यान अनुसंधान का लक्ष्य मनुष्य के संवेग्यानात्मक कार्यों जैसे कि नजरिया, सतर्कता और जागरूकता के लिए जिम्मेदार दिमागी नेटवर्क को समझना है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Scientists, successfully tracked, human thought, imaging, brain activity, fMRI
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement