12 December 2016
खत्म हो रहे तारे से मिल सकती है पृथ्वी के प्रलय की झलक
खगोलविद दस अरब वर्ष पुराने एल 2 पुपिस के जरिए कई सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। करीब पांच अरब वर्ष पहले यह तारा आज के सूर्य की तरह का था।
बेल्जियम के केयू लोवेन खगोलशास्त्रा संस्थान की प्रोफेसर लीन डेसिन ने कहा, आज से पांच अरब वर्ष बाद सूर्य एक विशाल लाल तारे का रूप ले चुका होगा, मौजूदा आकार से लगभग 100 गुना अधिक बड़ा।
डेसिन ने साथ ही कहा, शक्तिशाली नक्षत्रीय वायु के जरिये इसके द्रव्यमान में भी तेजी से कमी आएगी। आज से करीब सात अरब वर्ष बाद यह एक छोटे और उजले बौने तारे के रूप में परिवर्तित हो जाएगा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इसका आकार लगभग पृथ्वी के आकार के समान होगा लेकिन वजन ज्यादा होगा।
भाषा