Advertisement
26 June 2016

ज्ञात ब्रह्मांड का मानचित्र तैयार करने की योजना घोषित करेंगे हॉकिंग

google

अंग्रेजी समाचार पत्र द संडे टाइम्स की खबर के अनुसार कॉस्मोस कम्प्युटर अरबों आकाशगंगाओं, ब्लैकहोल, सुपरनोवा और अन्य ब्रहमांडीय संरचनाओं की स्थिति एवं चाल का मानचित्र तैयार करेगा। ए ब्रीफ हिस्टरी आफ टाइम के लेखक हॉकिंग स्पेन के टेनेरिफ में सोमवार से शुरू होने वाले स्टारमुस विज्ञान सम्मेलन में विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों के साथ चर्चा के दौरान इस सुपर मानचित्रण की योजना विस्तार से बताएंगे।

 

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में ब्रह्मांड विज्ञान के प्रोफेसर एवं ब्रह्मांड विज्ञान कम्प्युटर केंद्र के निदेशक पॉल शेलार्ड ने कहा कि ये कम्प्युटर शुरूआती ब्रह्मांड का मानचित्र तैयार करने के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्लैंक उपग्रह द्वारा महाविस्फोट (बिग बैंग) की रेडिएशन की ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व, ब्रह्मांड, भौतिकशास्त्री, स्टीफन हॉकिंग, मानचित्र, सुपरकम्प्युटर, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, आकाशगंगा, ब्लैकहोल, सुपरनोवा, ब्रहमांडीय संरचना, ए ब्रीफ हिस्टरी आफ टाइम, स्टारमुस विज्ञान सम्मेलन, Stephen Hawking, Physicists, Universe, Supercomputing, Cambridge Unive
OUTLOOK 26 June, 2016
Advertisement