Advertisement
25 December 2017

मुंबई में 65 फुट लंबे क्रिसमस ट्री ने खींचा सबका ध्यान

ANI

मुंबई के वर्ली इलाके की एक सोसाइटी में 65 फुट लंबा एक क्रिसमस ट्री लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसकी ऊंचाई सात मंजिल वाली इमारत के लगभग बराबर है। इसे भारत का सबसे लंबा व पूरी तरह से सजा हुआ क्रिसमस ट्री माना जा रहा है।

यह वृक्ष दक्षिणी मुंबई के वर्ली इलाके में आदर्श नगर सोसाइटी के एक बगीचे में स्थित है, जिसे 10,000 से ज्यादा लाइटों, घंटियों, स्नोमेन आदि की तस्वीरों से सजाया गया है, जिसमें सांता क्लॉज की तस्वीर भी लगाई गई है।

डगलस सलदान्हा ने बताया कि मूल रूप से मंगलोर से आने वाले सलदान्हा परिवार ने चार दशक पहले 250 रुपये में अपने पड़ोसी से इस वृक्ष को खरीदा था। 56 वर्षीय लैंडस्केप वास्तुकार ने पीटीआई को बताया, ‘‘मेरी बहन ट्विला और मैंने पौधे को फिर से लगाया और नियमित रूप से इसको पानी देते थे।

Advertisement

सलदान्हा ने बताया कि वह पिछले चार दशक से इसकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले 12 वर्षों से हम हर साल क्रिसमस पर इसे ऊपर से लेकर नीचे तक सजाते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अमेरिका जाने से पहले तक मेरी बहन ट्विला इसे सजाने में मेरी सहायता करती थीं। 2005 में कैंसर के कारण उनका निधन हो गया, जिसके बाद मैं इसे सजा रहा हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ट्विला की आखिरी इच्छा थी कि मैं वृक्ष को पूरी तरह से सजाता रहूं ताकि वह स्वर्ग से इसे देख सकें।’’ सलदान्हा ने दावा किया कि इस शंकुधारी वृक्ष को रिकार्ड बुक में दर्ज किया गया है। इसे भारत का सबसे लंबा क्रिसमस ट्री माना गया है जो पूरी तरह से सजा हुआ हो।

बहरहाल, मुंबईवासियों ने क्रिसमस पर उपनगरीय बांद्रा में स्थित प्रसिद्ध माउंट मैरी चर्च में मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा में भाग लिया।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 65-ft-tall, Christmas tree, cynosure of all eyes, Mumbai
OUTLOOK 25 December, 2017
Advertisement