Advertisement
25 September 2018

हैदराबाद के ‘डॉग पार्क’ के बाद अब यहां बना ‘काग उद्यान’, पितृपक्ष से हुई शुरुआत

ANI

देशभर में लोग पशु-पक्षियों को बचाने में जुटे हुए हैं। आज से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है और इस पितृपक्ष में एमपी के विदिशा की मुक्तिधाम सेवा समिति ने अनूठी पहल करते हुए देश का पहला काग उद्यान खोला है। आज इस पार्क की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोग अपने पुरखों के प्रतीक कौओं को भोजन कराते देखे जा रहे हैं।

कुछ समय पहले तेलंगाना के हैदराबाद में ‘डॉग पार्क’ खोले जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के विदिशा में ‘काग उद्यान’ खोला गया है।

कौओं की प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा में एक अनूठी पहल की गई है। मुक्तिधाम नाम की एक समिति ने देश का पहला काग उद्यान खोला है। बताया जा रहा है कि उद्यान में उनके खानी-पीने की भी पूरी व्यवस्था है।

Advertisement

यहां कौओं के खाने-पीने की है पूरी व्यवस्था

कागों को बचाने की अनूठी पहल मुक्तिधाम सेवा समिति ने शुरू की है। इस समिति के एक सदस्य ने कहा, कौए धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से काफी जरूरी होते हैं। हम उनकी प्रजातियों को बचाना चाहते हैं इसलिए हमने ये पार्क बनाया है। यहां उनके खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था है।

आज से हुई इस पार्क की शुरुआत

आज इस पार्क का उद्घाटन जाने माने पर्यावरण विद् और अंतरराष्ट्रीय मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डा. राजेंद्र सिंह ने किया। ये वही मुक्तिधाम है जिसे पर्यावरण के क्षेत्र में मप्र के पर्यावरण का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। आज से तर्पण करके लोग 'काग उद्यान' में कौओं को भोजन करा रहे हैं। यहां कागों के भोजन प्रसादी के लिए पार्क में बड़े-बड़े स्टील के थाल जगह-जगह बेल्ड करवा दिए गए हैं जिसमें लोग भोजन रखकर कौओं को भोजन करा रहे हैं। 

डॉग पार्क में दी गई आधुनिक सुविधाएं

इससे पुहले तेलंगाना के हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण कराया गया था। इसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपए की लागत से 1.3 एकड़ में फैले इस पार्क को विकसित किया। इसमें वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है। जिस जगह पर पार्क का निर्माण कराया गया, वहां पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Dog Park', hyderabad, 'Kaag udyan', open, in MP, Start from, Pitra Paksha
OUTLOOK 25 September, 2018
Advertisement