दूल्हे के घर में शौचालय बनने के बाद हुई कैशलेस शादी
मुख्यमंत्री के यहां स्थित कैम्प आॅफिस में उप क्लेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह निर्माण कार्य रविवार देर रात शुरू हुआ और विवाह संपन्न होने से पहले यह बनकर तैयार हो गया। दोनों परिवार को कैशलेस शादी के लिए मनाने वाले कुमार ने बताया कि विवाह के लिए टेंट हाउस से लेकर सब्जी खरीदने तक और किराने के सामान से लेकर जेवरात खरीदने तक सभी भुगतान कैशलेस किया गया।
यहां तक कि शादी करने वाले पंडित को दक्षिणा और दंपति को उपहार भी आॅनलाइन या चेक के जरिए दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में शुरू किये गये कैशलेस समाज का हिस्सा बन कर वर-वधु दोनों परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीण भी खुश हैं। कुमार ने बताया कि नोटबंदी के बाद राज्य में अपनी तरह की शायद यह पहली शादी थी।
भाजपा विधायक :घाटसिला: लक्ष्मण टुडु, सर्किल अधिकारी :मुसाबोनी: साधुचरण देवगम, पुलिस उपाधीक्षक :मुसाबोनी: अजीत कुमार विमल, पर्यावरणविद जमुना टुडु और अन्य उपस्थित लोगों ने नव विवाहित दंपति को चेक से उपहार दिये। कुमार ने बताया कि शादी के बाद हाथों हाथ दंपति का एक संयुक्त खाता खोला गया और उन्हें एक एटीएम कार्ड भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि अनोखे कैशलेस शादी समारोह देखने के लिए लगभग पूरा गांव मौजूद था। भाषा