Advertisement
10 January 2017

दूल्हे के घर में शौचालय बनने के बाद हुई कैशलेस शादी

google

मुख्यमंत्री के यहां स्थित कैम्प आॅफिस में उप क्लेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह निर्माण कार्य रविवार देर रात शुरू हुआ और विवाह संपन्न होने से पहले यह बनकर तैयार हो गया। दोनों परिवार को कैशलेस शादी के लिए मनाने वाले कुमार ने बताया कि विवाह के लिए टेंट हाउस से लेकर सब्जी खरीदने तक और किराने के सामान से लेकर जेवरात खरीदने तक सभी भुगतान कैशलेस किया गया।

यहां तक कि शादी करने वाले पंडित को दक्षिणा और दंपति को उपहार भी आॅनलाइन या चेक के जरिए दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में शुरू किये गये कैशलेस समाज का हिस्सा बन कर वर-वधु दोनों परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीण भी खुश हैं। कुमार ने बताया कि नोटबंदी के बाद राज्य में अपनी तरह की शायद यह पहली शादी थी।

भाजपा विधायक :घाटसिला: लक्ष्मण टुडु, सर्किल अधिकारी :मुसाबोनी: साधुचरण देवगम, पुलिस उपाधीक्षक :मुसाबोनी: अजीत कुमार विमल, पर्यावरणविद जमुना टुडु और अन्य उपस्थित लोगों ने नव विवाहित दंपति को चेक से उपहार दिये। कुमार ने बताया कि शादी के बाद हाथों हाथ दंपति का एक संयुक्त खाता खोला गया और उन्हें एक एटीएम कार्ड भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि अनोखे कैशलेस शादी समारोह देखने के लिए लगभग पूरा गांव मौजूद था। भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कैशलेस विवाह, शौचालय, मेक इन इंडिया, पीएम मोदी, विकास, भारत, india, cashless marriage, toilet, make in india, pm modi
OUTLOOK 10 January, 2017
Advertisement