Advertisement
12 May 2017

‘बाहुबली द गेम' का जबरदस्त क्रेज, 10 लाख डाउनलोड्स

google

जानकारी के मुताबिक, मोबाइल आधारित इस गेम को ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के बाद अबतक 10 लाख से ज्यादा बार लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला 10वां ऐप बन गया है।

‘बाहुबली 2’ के नाम से प्लेस्टोर पर कई गेम उपलब्ध है, जिसमें 'बाहुबली द गेम' काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स ने इसे 4.5 रेटिंग दी है। फिल्म की तरह ही इसमें बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया। प्लेयर इसमें अपना खुद का राज्य बना सकते हैं। आर्मी को प्रशिक्षित कर महिष्मति के दुश्मनों को हरा सकते हैं। कुछ ही दिनों में इसे लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 45 एमबी के इस गेम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह गेम एंड्रायड 4 या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा। स्पाइडर मैन, सुपर मैन, हल्क, रा-वन आदि सुपरहीरो पर बनी फिल्मों के साथ-साथ उन पर बने गेम पहले भी धूम मचा चुके हैं।  

गौरतलब है कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए इतिहास रच दिया है। फिल्म 'बाहुबली : द कॉन्क्ल्यूजन' ऐसी पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘बाहुबली द गेम', जबरदस्त क्रेज, 10 लाख यूजर्स, डाउनलोड, 'Bahubali The Game', tremendous craze, 10 million users, downloaded
OUTLOOK 12 May, 2017
Advertisement