केरल में जल्द स्थापित होंगे ‘बटरफ्लाई पार्क’
केरल में जल्द ही ‘बटरफ्लाई पार्क' में घूमने का आनंद मिलने वाला है। राज्य में तितलियों को प्राकृतिक पर्यावास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई ‘बटरफ्लाई पार्क’ स्थापित करने की योजना है।
सरकारी ‘केरल वन अनुसंधान संस्थान’ (केएफआरआई) ने राज्य में खास स्कूलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तितली पार्क स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। प्रस्तावित पार्क रसायन मुक्त स्थल होंगे यानी इनमें पौधों की खाद या फूल उगाने में रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
केएफआरआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि पार्कों में जैविक स्थितियों में फलने फूलने वाले पौधे ही लगाए जाएंगे और तितलियों को निशाना बनाने के लिए किसी रसायन का प्रयोग नहीं होगा।
केएफआरआई के निदेशक एस प्रदीप कुमार ने कहा कि इस तरह के पार्क स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग और केरल पर्यटन के साथ चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा,‘हमने त्रिचूर जिले में कुछ खास स्कूलों में ऐसे 40 पार्क स्थापित किये हैं। राज्य के ऐसे और शिक्षण संस्थानों में इस तरह के पार्क स्थापित करने के लिए चर्चा चल रही है।’