Advertisement
20 June 2017

राष्ट्रपति पद पर लगी हैं ग्वालियर के इस चाय वाले की निगाहें

आनंद सिंह कुशवाह

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने दलित कार्ड खेलते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पर इस बीच मध्य प्रदेश ग्वालियर के एक चाय वाले की नजर राष्ट्रपति के पद पर अभी तक है। आनंद सिंह कुशवाह कहते है, “अगर एक ‘चाय वाला’  हमारे देश का प्रधानमंत्री हो सकता है तो दूसरा चाय वाला राष्ट्रपति भी तो हो सकता है।” 

पेशे से समाधिया कॉलोनी ग्वालियर में चाय बेचने वाले आनंद सिंह कुशवाह का कहना है कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्हें भी चुनाव लड़ने का हक है, लिहाजा ऐसा क्यों न करें।

वह साबित करना चाहते हैं कि आम आदमी कुछ भी कर सकता है। दूसरों को चाय पिलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले आनंद की राजनीति में गहरी दिलचस्पी है और वह आने वाले ग्राहकों से चाय की चुस्की के बीच देश और राजनीति के मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ जाते हैं। आनंद ग्वालियर से लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Advertisement

अगर बात आनंद कि संपत्ति कि की जाये तो उनके पास महज कुछ हजार रुपये की संपत्ति है, जिसकी घोषणा उन्होंने नामाकंन भरते समय की है। घोषणा के मुताबिक उनके पास पांच हजार रुपये नकद, पत्नी के पास मंगलसूत्र, एक साइकिल और खुद का मकान है। इसके अलावा उन पर 12 हजार रुपये का बैंक कर्ज और 60 हजार रुपये का दीगर कर्ज है। बहरहाल राष्ट्रपति कोई भी बने मगर आनंद सिंह कुशवाह में चुनाव लड़ने का जुनून कूट कूट कर भरा है। 

लड़ चुके हैं कई चुनाव 

आनंद सिंह कुशवाह अभी तक तीन बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा दो बार उपराष्ट्रपति, तीन बार सांसद, दो बार विधायक और चार बार पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: president election, ramnath kowind, pm modi, sonia gandhi, pranab mukherjee
OUTLOOK 20 June, 2017
Advertisement