Advertisement
06 May 2017

लखनऊ के नाले में मिले हजार रूपए के पुराने नोट

GOOGLE

पिछले साल 8 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने 500 रुपये और 1000 रुपए के नोट नोट बंद करने की घोषणा की थी। नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब हजार और पांच सौ रूपए के प्रतिबंधित नोट नाले वगैरह में पाए गए।

इससे पहले फरवरी में अंबाला के एक नाली में 500-500 सौ के 65,000 रूपए मिले थे। यह अंबाला नगर निगम के कर्मचारियों को सफाई करते वक्त एक प्लास्टिक की थैली में मिली थी। उन्होंने मॉडल टाउन पुलिस के पोस्ट को सूचित किया था। लेकिन पुलिस पता नहीं लगा पाई थी कि आखिर यह नोट किसने नाले के सुपूर्द किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lucknow (UP), ashiyana area, dumped, 1000, Demonetised currency, नोटबंदी, हजार, नाला, लखनऊ
OUTLOOK 06 May, 2017
Advertisement