Advertisement
05 February 2018

दुनियाभर में फेसबुक पर 20 करोड़ से ज्यादा अकाउंट फर्जी

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लगभग 20 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे अकाउंट हो सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,फेसबुक ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “2017 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे खातों की भागीदारी हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) का करीब 10 फीसदी है।”

 रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली अथवा डुप्लीकेट खातों की संख्या अधिक है।

31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है। 31 दिसंबर 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब नकली खाते थे। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में ज्यादा रही।

Advertisement

हालांकि कंपनी ने कहा कि फर्जी या नकली खातों का अनुमान वास्तविक संख्या से अलग हो सकता है। इस तरह के खातों को पैमाने पर मापना बहुत मुश्किल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Facebook, 200 mn, fake, duplicate, accounts
OUTLOOK 05 February, 2018
Advertisement