शिवलिंग की खोज में हाइवे पर खोद डाला 15 फुट का गड्ढा, गिरफ्तार
दरअसल, हैदराबाद के लोगों ने करीब 80 किमी. दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-163 पर सपने में शिव आने की बात कह कर लोगों ने शिवलिंग तलाशने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया। इस तरह की घटना के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। हैदराबाद निवासी लाखन मनोज नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को बताया कि भगवान शिव उसके सपने में आए थे और उनसे एक विशाल शिव मंदिर बनवाने को कहा। उसकी बात सुनते ही सभी गांव वालों शिवलिंग के दर्शन के लिए जेसीबी और फावड़े से हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच एक गहरा गड्ढा खोदना शुरू कर दिया।
लोगों को इस बात का दावा था कि वहां पर शिवलिंग मिलेगा, लेकिन इतनी खुदाई के बाद कुछ न मिला। इसके बाद खुदाई रोक दी गई। पुलिस को जब तक इस बात की सूचना मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गड्ढा खोदने के बाद जब मनोज ने उसमें जाकर देखा तो उसे कहीं भी शिवलिंग नही मिली। तब तक 10 फीट खुदाई हो चुकी थी फिर उसने 15 फीट खोदने को कहा। अगर थोड़ा और खोद दिया जाए तो हाइवे में पूरा एक कुंआ बन जाए। पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के जुर्म में मनोज और गांव के सरपंच सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।