Advertisement
16 September 2018

हैदराबाद में देश का पहला ‘डॉग पार्क’

तेलंगाना के हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण कराया गया है जिसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में फैले इस पार्क को विकसित किया है। इसमें वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक की सुविधा भी है। जहां यह पार्क बनाया गया है वहां पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था।

जीएचएमसी की जोनल आयुक्त डी हरिचंदना ने पीटीआई भाषा को बताया कि इसमें कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, कसरत के उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है। यहांपर एक पशु चिकित्सक, कुत्ते का प्रशिक्षक, मानकों के अनुरूप सफाई और कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण की भी सुविधा होगी।’’

हरिचंदना ने कहा कि उन्होंने इस तरह के ‘डॉग पार्क’ अन्य देशों में देखे थे और सोचा कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय मानक वाला पार्क यहां क्यों नहीं हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि लोग अपने पालतू कुत्तों को यहां ला सकते हैं और पार्क की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

इस पार्क का उद्घाटन अगले 10 दिनों में होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, first exclusive dog park, comes, Hyderabad
OUTLOOK 16 September, 2018
Advertisement