नौकरी के आखिरी दिन घोड़े पर बैठकर गया ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वजह है दिलचस्प
बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने ऑफिस में काम के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए एक अनूठा काम किया। बेंगलुरु का ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर घोड़े पर बैठकर ऑफिस पहुंचा। सोशल मीडिया पर उसकी ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं।
घोड़े पर सवार हुआ शख्स अपनी फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस पहुंचा। घोड़े पर इसके साथ ही उसने मजेदार प्लेकार्ड भी लगा रखा था। इस पर लिखा था 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम का आखिरी दिन।' इस शख्स का नाम रूपेश कुमार वर्मा है।
एएनआई के मुताबिक, रूपेश बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। लेकिन शहर के बढ़ते ट्रैफिक के कारण वह काफी परेशान हैं। इसका विरोध करने का उन्होंने ये अनोखा तरीका निकाला। रूपेश ने कहा, मैं पिछले 8 साल से बेंगलुरु में रह रहा हूं। यहां के बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक के कारण मैं परेशान हूं। बेंगलुरु में लगातार भीड़ बढ़ रही है। यहां लगातार बढ़ती गाड़ियों की संख्या के कारण ट्रैफिक की हालत लगातार खराब हो रही है। साथ ही वह खुद को एनिमल लवर भी बताते हैं।
हालांकि उनके इस कदम से कई ऐसे लोग भी थे जो खुश नहीं थे। रूपेश का कहना है कि जब वह आखिरी दिन अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्हें दरवाजे पर ही गार्ड्स ने रोक लिया। उन्होंने उन्हें बताया कि यह उनके यातायात का साधन है। रूपेश का कहना है कि मैं नहीं चाहता था कि ये वायरल हों, लेकिन मैं ये जरूर चाहता हूं कि लोग सबक लें।' रिपोर्ट के मुताबिक, रूपेश नौकरी छोड़ने के बाद खुद का स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं।
Karnataka: Roopesh Kumar Verma, a software employee at a firm in Bengaluru, rode to his office on a horse on his last working day, says 'I'm an animal lover & wanted to promote the idea of veganism'. pic.twitter.com/uVGlAMz3jm
— ANI (@ANI) June 16, 2018