लोग मुझसे कहते हैं मेरी पत्नी को गायब कर दो : जादूगर कर्ण सिंह
सिंह ने कहा, मैं जो करता हूं, वह आम नहीं है, खास कर भारत में। लोगों को यह समझाना आसान नहीं है कि मैं जीविकोपार्जन के लिए जादूगरी करता हूं। लेकिन धीरे-धीरे और सतत रूप से इसमें परिवर्तन आ रहा है। लोगों में जादू को लेकर अब ज्यादा रूझान है। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुरूषों को मालूम चलता है कि वह एक जादूगर हैं तो वे उनसे बड़ा अजीब तरह का आग्रह करते हैं। लोग उनसे अपनी पत्नियों को गायब करने का अनुरोध करते हैं। सिंह ने कहा, मैं उस तरह का जादू नहीं करता। मैं लोगों को गायब नहीं करता। अगर आपको एक जादूगर का ख्याल आता है तो आप सिर पर गोल बड़ी सी टोपी पहने एक व्यक्ति की कल्पना करते हैं जो उसमें से खरगोश निकालता है। मैं वैसे काम नहीं करता हूं। मैं अपने दर्शकों की तरह ही आम कपड़ों में रह सकता हूं और मैं लोगों को अपनी बाजीगरी दिखाता हूं। जादूगर ने कहा कि देशभर में उन्होंने 100 से अधिक शो किये हैं और उन्होंने अंतरराष्टीय जादूगरों डैरेन ब्राउन और पेन एंड टेलर के साथ भी काम किया है। उन्होंने पिछले वर्ष यहां आयोजित 10 हेड्स महोत्सव के दौरान जादू और इंद्रजाल के लिए जादूनगरी महोत्सव का आयोजन किया था। महज 16 वर्ष की आयु से अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले 24 वर्षीय सिंह ने अपने नये शो को नाम दिया है इल्यूजनटी।
एजेंसी