Advertisement
05 February 2018

मंगलवार से खुलेगा मुगल गार्डन, इस बार ये फूल होगा आकर्षण का केंद्र

File Photo

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद वार्षिक बागवानी महोत्सव ‘उद्यानोत्सव’ का आज यानी सोमवार को उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम लोगों के लिए मंगलवार से खुलने जा रहा है। इस बार एक खास फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा।

राष्ट्रपति कोविंद द्वारा आज उद्घाटन के बाद मंगलवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि गार्डन को लोगों के लिए 6 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक खुला रहेगा।

 

Advertisement

हालांकि, इस बीच रख-रखाव संबंधी कार्यों के चलते इस बीच हरेक सोमवार और दो मार्च को होली के मौके पर गार्डन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद वार्षिक बागवानी महोत्सव ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे।

नीदरलैंड के ट्यूलिप बल्ब

इस बार विभिन्न रंगों वाले लगभग 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं, जो इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। इस बार मुगल गार्डन में 135 प्रकार के गुलाबों के अलावा 70 किस्म के मौसमी फूल भी रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mughal Gardens, will open, from Tuesday, This time, this flower, center of attraction
OUTLOOK 05 February, 2018
Advertisement