हल्द्वानी में बनी दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल, वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाई गई है। लिहाजा इसे बनाने वाले प्रकाश चंद्र उपाध्याय का नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है। दुनिया की इस सबसे छोटी पेंसिल की लंबाई 5 एमएम और चौड़ाई 0.5 एमएम है। पेंसिल लकड़ी और एचबी से बनी है।
प्रकाश चंद्र उपाध्याय यहां के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में बतौर आर्टिस्ट कार्यरत हैं। 45 साल प्रकाश ने बताया कि उन्हें पेसिंल बनाने में केवल 3 से 4 दिन लगे। उन्होंने पेंसिल बनाने के लिए माचिस की तीली का इस्तेमाल किया।
Haldwani: Artist Prakash Chandra Upadhyay holds the record of creating the world's smallest pencil, the 5mm long & 0.5mm wide pencil is made of wood and H.B. lead #Uttarakhand pic.twitter.com/jrRYqGj42g
— ANI (@ANI) February 23, 2018
It took me three-four days to complete this project. I have earlier created the world's smallest book and world's smallest religious hand-made book (Hanuman Chalisa) as well: Prakash Chandra Upadhyay #Haldwani pic.twitter.com/aUqbC6oIV4
— ANI (@ANI) February 23, 2018
इससे पहले भी वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं नाम उन्होंने बताया कि 2015 में उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी किताब बनाई थी तब उनका नाम पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया था। उसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी हस्तनिर्मित धार्मिक पुस्तक बनाई थी। यह पुस्तक हनुमान चालीसा थी।