Advertisement
23 February 2018

हल्द्वानी में बनी दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल, वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

ANI

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाई गई है। लिहाजा इसे बनाने वाले प्रकाश चंद्र उपाध्याय का नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है। दुनिया की इस सबसे छोटी पेंसिल की लंबाई 5 एमएम और चौड़ाई 0.5 एमएम है। पेंसिल लकड़ी और एचबी से बनी है।

प्रकाश चंद्र उपाध्याय यहां के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में बतौर आर्टिस्ट कार्यरत हैं। 45 साल प्रकाश ने बताया कि उन्हें पेसिंल बनाने में केवल 3 से 4 दिन लगे। उन्होंने पेंसिल बनाने के लिए माचिस की तीली का इस्तेमाल किया।

इससे पहले भी वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं नाम उन्होंने बताया कि 2015 में उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी किताब बनाई थी तब उनका नाम पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया था। उसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी हस्तनिर्मित धार्मिक पुस्तक बनाई थी। यह पुस्तक हनुमान चालीसा थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haldwani, Artist Prakash Chandra Upadhyay, holds the record . the world's smallest pencil
OUTLOOK 23 February, 2018
Advertisement