28 February 2017
महज 15 हजार रुपए में आप पा सकते हैं एक लाख लोगों की सटीक निजी जानकारियां
google
एक अनुमान के अनुसार आप एक लाख लोगों की सटीक निजी जानकारियां महज 15 हजार रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
खुलासे के अनुसार निजी जानकारियों में नाम, उम्र, पता, आमदनी, फोन नंबर, ई मेल सहित तमाम ऐसे ब्यौरे शामिल होते हैं जिन्हें किसी व्यकित की अनुमति के हासिल करना गंभीर अपराध है। लेकिन फिर इन्हें बेचने का बाजार गर्म है।
इस धंधे से जुड़े सूत्रों का दावा है कि वे क्रेडिट कार्ड रखने वाले एवं वेतनधारी जैसे समाज के ऊंचे तबकों के लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर उन्हें कौड़ी के भाव बेच रहे हैं।