Advertisement
07 September 2018

क्रीमिया के सफारी पार्क में दिखा शेर और इंसानों के बीच अनोखा प्यार, वीडियो वायरल

पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक पार्क का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सफारी पार्क में पर्यटकों के एक दल के बीच शेर आ जाता है और फिर वह शेर एक-एक करके पर्यटकों के उस दल में शामिल सभी लोगों से मिलता है, प्यार करता है।
क्रीमिया के टाइगन सफारी पार्क के इ्स वीडियो मे देखा जा सकता है कि शेर आने से पहले तो पर्यटक डरते हैं लेकिन कुछ क्षण बाद जब उन्हें एहसास होता है कि शेर उन्हें नुकसान नहीं बल्कि प्यार करने और प्यार पाने आया है तो पर्यटक भी बदले में शेर से गले मिलने लगते हैं।

क्रीमीय के टाइगन सफाऱी पार्क का यह पहला ऐसा वीडियो नहीं है जिसमें शेर और इंसानों के बीच इस तरह का प्यार दिख रहा हो। दरअसल दो महीने पहले ही कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। लेकिन इस वीडियो में शेर नहीं बल्कि शेरनी प्यार करते हुए देखी जा रही थी।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Safari Park, Crimea
OUTLOOK 07 September, 2018
Advertisement