मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब ‘यस सर’ की जगह ‘जय हिन्द’ कहेंगे विद्यार्थी
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक नया फरमान सुनाया है, जिसके तहत अब स्कूलों के अंदर अटेंडेंस के समय विद्यार्थियों को ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना जरूरी होगा। मंत्री ने कहा कि अब बच्चे स्कूल में यस सर नहीं कहेंगे बल्कि इसके स्थान पर वह जय हिंद कहेंगे। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अटेंडेंस के समय यह कहना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को भी इसे अपनाने की सलाह दी है।
Schools in Satna directed to ensure students answer roll call with 'Jai Hind' instead of 'Yes Sir/Madam' from Oct 1:V Shah,MP School Edu Min pic.twitter.com/raFS25sGVp
— ANI (@ANI) September 13, 2017
मंत्री कुंवर विजय शाह के मुताबिक, इस नए फरमान को स्कूलों में 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद मध्यप्रदेश के हर स्कूल में इसका पालन सख्ती के साथ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय शाह ने यह घोषणा उस वक्त की जब वे दो दिन के सरकारी दौरे से चित्रकूट से वापस सतना पहुंचे।
बता दें कि सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे की वजह बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा करना बताया जा रहा है। मंत्री के इस फैसले से बच्चे देश के प्रति जागरूक होंगे और उनके अंदर देश के प्रति प्यार और सम्मान का भाव जगेगा। इस नए फरमान की शुरुआत सतना से की जाएगी, लेकिन इसके बाद ये पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।