Advertisement
20 April 2018

महिला ने ऑनलाइन खरीदा एक केला, बिल आया 87 हजार का

Twitter

बाजार में अमूमन केले 50-60 रुपए दर्जन तक मिल जाते हैं। ऐसे में एक केले की कीमत 5 से 6 रुपये तक होती है। लेकिन इन्ही केलों के लिए आपको एक हजार रुपए देना पड़े तो?

ऐसा ही कुछ माजरा हुआ है एक महिला के साथ जिनको एक सुपरमार्केट से केले खरीदने के बदले एक हजार या दो हजार नहीं बल्कि 87 हजार का बिल थमा दिया गया।

यह घटना ब्रिटेन के नॉटिंघम की है जहां बॉबी नाम की महिला ने सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की। शॉपिंग के वक्त तो बिल सिर्फ 100 पाउंड का था लेकिन जब सामान घर पहुंचा तो बिल देखकर बॉबी हैरान हो गई। महिला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Advertisement

महिला का कहना है कि ऑर्डर करते समय उनके कुल सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था लेकिन सिर्फ़ एक केले के लिए उनको 930 पाउंड यानी करीब 87000 का बिल दिया गया।

महिला के ट्वीट करने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। इसके बाद ऑनलाइन सामान भेजने वाली कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए असली बिल भेजने की बात कही। दरअसल केले की वास्‍तविक कीमत सिर्फ 11 पेंस थी जो गलती से 930 पॉण्‍ड और 11 पेंस लिख गई और ग्राहक के होश उड़ गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: woman, bought, banana, online, bill, 87 thousand
OUTLOOK 20 April, 2018
Advertisement