अब फिल्मों के साथ मंदिर में भी दिखेंगे ये अभिनेता
अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन (एबीएफए) के प्रदेश सचिव संजय पटोदिया ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि की और कहा कि हमने अमिताभ बच्चन की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के बाद उन्हें समर्पित एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की।
संजय पटोदिया ने कहा कि छह फुट दो इंच लंबी फाइबरग्लास की प्रतिमा शहंशाह (बच्चन) की असली लंबाई से थोड़ी ज्यादा लंबी है। हमने इसे ज्यादा आकषर्क बनाने के लिए ऐसा किया है। इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों ने 'सरकार 3' में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपड़े पहने हुए थे।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने फेमस हॉलीवुड फिल्म 'गॉडफादर' से प्रेरित होकर हिंदी फिल्म 'सरकार' बनाई थी, जिसे काफी सराहा गया था। इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने 2008 में 'सरकार राज' बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। अब लगभग 9 साल बाद रामू ने इसी सीरीज की तीसरी फिल्म 'सरकार 3' बनाई है, जिसमें कई नए किरदारों की एंट्री हुई है और प्लॉट भी थोड़ा अलग रखा गया है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है जिसके मिलेजुले रिस्पांस अभी बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं।