Advertisement
12 March 2018

यूपी के इस शख्स ने पालतू तोते का हिंदू रीति-रिवाजों से कराया अंतिम संस्कार

ANI

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा व्यक्ति है जिसने अपने पालतू तोते के निधन पर हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार करवाया है।

अमरोहा के हसनपुर के रहने वाले पंकज कुमार मित्तल ने अपने पालतू तोते के निधन पर ना सिर्फ उसका अंतिम संस्कार किया बल्कि उसकी आत्मा की शांति के लिए हवन करवाया और लोगों को भोजन भी करवाया। उनके परिवार ने बकायदा गंगा घाट जाकर तोते की अस्थियों को भी गंगा में प्रवाहित किया। अंतिम संस्कार के भोजन में आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी छपवाए गए। पंडित को बुलाकर यज्ञ भी करवाया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंकज कुमार मित्तल पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने पांच साल पहले एक तोता पाला था, जिसका 5 मार्च के दिन मौत हो गई। मित्तल ने बताया, ‘जब मैंने उसे पाला था तब उसकी हालत बहुत नाजुक थी, उसके पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह उड़ नहीं सकता था। वह चील के हमले से घायल था। हमने उसकी पट्टी की, उसे ठीक किया। मैंने अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार तोते को दिया था।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Last rites, pet parrot, died on March 5, traditional Hindu rituals, 'havan', 'bhoj', Amroha's Hasanpur, Pankaj Kumar
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement