Advertisement
02 May 2018

उत्तराखंड का अनोखा Womenia बैंड, जो महिलाओं के हक के लिए इस तरह कर रहा है काम

ANI

देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों के विरोध करने और जागरुकता फैलाने का सबका अपना-अपना तरीका है। कुछ ऐसा ही अनोखे अंदाज में उत्तराखंड के देहरादून की लड़कियां भी कर रही हैं।

दरअसल, राज्य की कुछ लड़कियों ने मिलकर एक 'Womenia Band' बनाया है। इस बैंड ने रेप पीड़िताओं को श्रद्धांजलि देते हुए 18 अप्रैल को 'ऐ खुदा तू गुम है कहां' गाना रिलीज किया और इसके जरिए महिला सुरक्षा को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैंड के सदस्यों ने कहा, अपने म्यूजिक के जरिए हम प्रशासन को बताना चाहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए।

Advertisement


 

इस गाने को बैंड की सिंगर स्वाति सिंह ने गाया है और यह बहुत ही मार्मिक सॉन्ग है, जो बहुत ही सार्थक ढंग से इस विषय को लेकर आवाज भी बुलंद करता है।

'ऐ खुदा तू गुम है कहां' सॉन्ग को इस बैंड ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है और इसके साथ लिखा है- यह गाना सभी रेप (धर्म, जाति और समुदाय से परे) पीड़िताओं को ट्रिब्यूट है। 

यहां सुनें ये गाना-

height="480" src="https://www.youtube.com/embed/O5uewYTg1jY" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen>

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand, 'Womaniya' band, composing music, spread awareness, about crimes, against women
OUTLOOK 02 May, 2018
Advertisement