Advertisement
30 November 2016

शब्द की लोकप्रियता हर 14 साल पर बढ़ती-घटती है: अध्ययन

google

मिसाल के तौर पर अंग्रेजी भाषा के शब्द रैड या बूगी कभी अस्तित्व में आए थे, लेकिन फिर उनको कभी नहीं सुना गया।शोधकर्ताओं के अनुसार जातिवाचक संंज्ञा की लोकप्रितया बढ़ती और घटती रहती है।

शोधकर्ता अभी यह समझ नहीं पाए हैं कि शब्दों की लोकप्रियता बढ़ने और घटने का सिलसिला 14 साल की अवधि में दोहराया जाता है या नहीं। ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और अर्जेंटीना की राष्‍ट्रीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान परिषद के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को अंजाम दिया है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शब्‍द, शोधकर्ता, लोकप्रियता, अध्‍ययन, 14 साल अवधि, note ban, researcher, popularity, word, study
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement