Advertisement
03 April 2024

12 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ, इनमें ये हैं शामिल

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को उच्च सदन के 12 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। संसद भवन में इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी के मोदी भी उपस्थित थे।

शपथ लेने वालों में धर्मशिला गुप्ता, मनोज कुमार झा, संजय यादव, गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया, सुभाष चंदर, हर्ष महाजन, जी सी चंद्रशेखर, एल मुरुगन, अशोक सिंह, चंद्रकांत हंडोरे, मेधा विश्राम कुलकर्णी और साधना सिंह शामिल हैं।

शपथ लेने वाले सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

Advertisement

राज्यसभा सचिवालय ने बताया कि शपथ लेने वाले 12 सांसदों में से सात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तीन कांग्रेस और दो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के हैं।

इनमें से तीन बिहार से, दो-दो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से और एक-एक गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से हैं।

राज्यसभा के 54 सदस्य दो और तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। राज्यसभा में 49 सांसदों का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पांच सांसदों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajyasabha, 12 members took oth as rajyasabha member, Dharmshila Gupta, Manoj Kumar Jha, Sanjay Yadav, Govindbhai Laljibhai Dholakia, Subhash Chander, Harsh Mahajan, G C Chandrasekhar, L Murugan
OUTLOOK 03 April, 2024
Advertisement